बिना मोबाइल वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के बाद हंगामा

सदर अस्पताल में बिना मोबाइल वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के बाद हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:32 PM

सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए भाव्या एप से रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है. वहीं बिना स्मार्टफोन वाले कई मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा होता रहा. बिना मोबाइल वाले करीब तीन दर्जन से अधिक मरीजों को तो बिना इलाज कराये ही वापस होना पड़ गया. वहीं बिना मोबाइल वाले कई मरीज रजिस्ट्रेशन के लिए रुके रहे. इन्होंने दिन में कई बार रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कर्मियों से विवाद किया. सुबह नौ बजे के आसपास करीब तीन मरीजों के पास मोबाइल नहीं थे. सुरक्षा गार्ड की मदद से इन मरीजों को रजिस्ट्रेशन में परेशानी नहीं हुई. लेकिन सुबह 10 बजे तक बिना मोबाइल वाले मरीजों की संख्या 25 से 30 पहुंच गयी. एक सुरक्षा गार्ड के भरोसे बिना मोबाइल वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था फेल हो गयी. काउंटर पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर डेढ़ दर्जन मरीजों ने हंगामा कर दिया. यह हंगामा सुबह 11:15 बजे, दोपहर 12:05 बजे व दोपहर 12:55 बजे के आसपास हुई. इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने मरीजों को टोकन देकर रजिस्ट्रेशन कराया. गोराडीह की रानी कुमारी ने कहा कि उनके पास मोबाइल फोन नहीं है. एक घंटा हो गया, लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. बड़ी खंजरपुर की पूजा कुमारी ने कहा कि बिना मोबाइल के रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ. इस कारण वापस लौटना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version