इको जांच के लिए चार घंटे तक किया इंतजार, मरीज की मौत के बाद हंंगामा

इको जांच के लिए चार घंटे तक किया इंतजार, मरीज की मौत के बाद हंंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:28 PM

– मामला मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग का – मायागंज अस्पताल के इंडोर विभाग में इको टेस्ट कराने आयी 80 वर्षीय महिला का ट्रॉली पर ही मौत हो गयी. चार घंटे तक इंतजार के बाद भी जांच करने वाले डॉक्टर नहीं आये. महिला की मौत के बाद परिजनों ने वार्ड में हंगामा कर दिया. वहीं मृतक को लेकर अपने घर चले गये. मृतक नवगछिया के महदत्तपुर की रहने वाली 80 वर्षीय आमना खातून थी. उन्हें हृदय रोग था. महिला को 27 अगस्त को सुबह 11:30 बजे फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. डॉ. भरत भूषण की यूनिट में बुजुर्ग महिला आमना खातून का इलाज चल रहा था. आमना की हालत और गंभीर हुई तो उन्हें इको जांच कराने की सलाह दी. परिजनों के मुताबिक, बुजुर्ग महिला मरीज को गुरुवार की सुबह 10 बजे मेडिसिन विभाग में संचालित इको जांच सेंटर ले जाया गया. इको जांच करने वाले डॉ. सुमित शंकर नहीं आए थे तो इंतजार करने के लिए कहा गया. आमना को ट्राली पर रखते हुए इको जांच सेंटर के बाहर गैलरी में रखा गया था. इधर बुजुर्ग आमना का दिल लगातार धोखा दे रहा था और उधर इको जांच करने वाले डॉक्टर का कहीं पता नहीं था. परिजन डॉक्टरों से जांच की गुहार लगा रहे थे, लेकिन कहीं से कोई सहायता नहीं मिली. आखिरकार गुरुवार को दोपहर बाद 2:10 बजे ट्राली पर लेटी आमना खातून की मौत हो गयी. डॉक्टरों ने अपनी मृत्यु विवरणी में आमना खातून की मौत का कारण हार्ट फेलियर बताया है. वहीं मौत के बाद तक जब इको जांच करने वाला डॉक्टर नहीं पहुंचा तो परिजन हंगामा करने लगे. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. अविलेष से वीसी में मुलाकात हुई, लेकिन उन्होंने भी इसके बारे में कुछ नहीं बताया. शुक्रवार को इको जांच करने वाले डॉक्टर से शोकॉज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version