एपीएचसी मोहद्दीनगर से शहरी पीएचसी को हटाने की मांग

एपीएचसी मोहद्दीनगर से शहरी पीएचसी को हटाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:30 PM

भागलपुर के एपीएचसी मोहद्दीनगर के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. राहुल कुमार बसु ने सीएस को पत्र लिखकर विभाग के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाये. पत्र में अस्पताल की कुव्यवस्था और एएसएनक्यू टीम के मूल्यांकन की जानकारी दी है. कहा गया कि कई साल से एपीएचसी में शहरी पीएचसी का अतिक्रमण हो गया है. भवन पर शहरी पीएचसी का कब्जा हो गया है. बीते वर्ष नीति आयोग की जांच टीम ने आपत्ति जाहिर की थी. उन्होंने शहरी पीएचसी का संचालन स्लम इलाके में करने को कहा था. टीम ने कहा था कि दो अस्पताल एक ही परिसर में कैसे संचालित हो सकता है. वहीं 27 अगस्त को जब एनक्यूएएस की टीम आयी तो हमने अस्पताल की सारी हकीकत को सामने रख दिया. दूसरे दिन जब टीम आने वाली थी तो शहरी सलाहकार दयानंद मिश्रा हमारे चेंबर में आए और हमें यहां से भगाने लगे. हमने जब इसका विरोध किया तो डीपीएम आकर कहने लगे टीम आने वाली है आप चुप रहेंगे तो बेहतर होगा. बोलने पर आप से दूसरी तरह से निपटा जा सकता है. मुझे डराने का प्रयास किया गया. जनहित को देखते हुए हमारे एपीएचसी को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाये. शहरी पीएचसी को नियमानुसार नई जगह पर भेज दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version