मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए सप्ताह के पहले दिन सोमवार को इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. ओपीडी की दो पालियों में 2672 मरीजों ने इलाज कराया. ओपीडी भवन में पैर रखने की जगह नहीं बची थी. ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दिनभर मरीजों की लंबी कतार लगी रही. रजिस्ट्रेशन काउंटर के अलावा डॉक्टर चेंबर, दवा काउंटर, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड समेत पैथोलॉजी जांच केंद्र पर मरीज अपनी बारी के इंतजार में घंटों खड़े रहे. लालूचक अंगारी से अपनी मां का इलाज कराने आये नयन कुमार ने बताया कि नौ बजे रजिस्ट्रेशन काउंटर पर खड़े हुए. करीब सवा दस बजे उनका पर्चा कटा. दवा लेते-लेते एक बजे गये. सबसे अधिक परेशानी मरीजों को एक्सरे जांच में हुई. एक छोटे से दरवाजे के बाद मरीज गोलबंद होकर घंटों खड़े रहे. इधर, सदर अस्पताल में भी डेढ़ हजार से अधिक मरीजों ने अपना इलाज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है