मायागंज अस्पताल के ट्राइएज एरिया के बाहर मरीजों के लिए जगह कम पड़ रहे
मायागंज अस्पताल के ट्राइएज एरिया के बाहर मरीजों के लिए जगह कम पड़ रहे
वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शुरू हुए ट्राइएज एरिया में मरीजों की जांच मंगलवार को भी जारी रही. इस समय यहां पर कम बेड लगाये गये हैं. जबकि यहां पर 10 बेड प्रस्तावित है. इस कारण कई गंभीर मरीजों को ट्राइएज एरिया के बाहर ट्रॉली पर लेटे हुए देखा गया. मरीज के परिजनों ने बताया कि मरीजों को बारी-बारी से जांच के लिए अंदर बुलाया जा रहा है. बेहतर होता कि ट्राइएज एरिया के अंदर मरीजों को बेड पर लेटाया जाता. इससे इमरजेंसी वार्ड जाने वाले रास्ते पर ट्रॉली रहने से आने जाने वाले लोगों को बाधा नहीं आती. मरीज के परिजनों को मिला एंट्री पास : मंगलवार को इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों को एंट्री पास दिया गया. नियम बनाया गया है कि मरीज के साथ अब एक ही परिजनों को अस्पताल में प्रवेश दिया जायेगा. वैसे परिजनों को ही एंट्री पास दिया गया जिनके मरीजों को ट्राइएज एरिया में जांच के बाद भर्ती करने का निर्देश दिया गया. जबकि वैसे मरीज ट्राइएज एरिया से जांच के बाद अपने घर लौट गये, जिन्हें भर्ती नहीं किया गया. एंट्री पास इमरजेंसी वार्ड के कंट्रोल रूम से जारी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है