दिन भर छाये रहे बादल, हुई हल्की बारिश
दिन भर छाये रहे बादल, हुई हल्की बारिश
जिले में मंगलवार को आसमान में अधिकांश समय बादल छाये रहे. कुछ जगहों पर नौ मिलीमीटर हल्की बारिश भी हुई. इससे लोगों को गर्मी व ऊमस से थोड़ी राहत मिली. जिले का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 76 प्रतिशत रहा. 4.8 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि चार से आठ सितंबर तक जिले में मॉनसून कम सक्रिय रहेगा. इस दौरान हल्की वर्षा होने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 70 से 80 प्रतिशत व दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है. धान की फसल में ब्राउन प्लांट होपर कीट की निगरानी करें. ऊंची जमीन में सितंबर में अरहर की बुआई करें. दुधारू पशुओं को जीवाणु जनित बीमारियों से बचाने के लिए वर्षा या बाढ़ के पानी में भीगा भूसा नही खिलायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है