सुपर स्पेशियलिटी व मॉडल अस्पताल के साथ चार अन्य अस्पतालों में भवनों का होगा लोकार्पण

सुपर स्पेशियलिटी व मॉडल अस्पताल के साथ चार अन्य अस्पतालों में भवनों का होगा लोकार्पण

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:19 PM

– छह सितंबर को पटना मुख्यालय से ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री

– छह सितंबर को जिले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के साथ जिले के पांच अन्य अस्पताल परिसर स्थित नये भवन का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा लोकार्पण करेंगे. पटना मुख्यालय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऑनलाइन कार्यक्रम में शरीक होंगे. छह सितंबर को जिन अस्पतालों का उद्घाटन होना हैं, उनमें सबसे प्रमुख जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल शामिल है. नारायणपुर व खरीक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नवनिर्मित भवन और बिहपुर व शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 20-20 बेड का प्री फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल शामिल है. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि छह सितंबर को 12.50 बजे पटना मुख्यालय से पांच अस्पतालों का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री करेंगे. इनमें मॉडल अस्पताल भागलपुर व चार प्रखंडों में बने नये अस्पताल परिसर हैं. इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री पटना से भागलपुर आयेंगे. दोपहर 2.50 बजे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.

समीक्षा भवन में होगा ऑनलाइन प्रसारण : मॉडल अस्पताल व चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पटना मुख्यालय से उद्घाटन का प्रसारण भागलपुर के समीक्षा भवन में होगा. इस कार्यक्रम में समीक्षा भवन में भागलपुर के डीएम, सीएस समेत सांसद व विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. डीपीएम ने बताया कि मॉडल अस्पताल के शिलापट्ट का अनावरण सांसद से कराया जायेगा. वहीं प्रखंडों में विधायक से शिलापट्ट का अनावरण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version