सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन छह सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे. अस्पताल परिसर में मंत्री की सभा भी होगी. सभास्थल पर टेंट निर्माण व शिलापट्ट निर्माण समेत अन्य तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के विभिन्न ब्लॉक का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं सभा स्थल पर हो रहे कार्यों में बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया. डीएम ने सभा में आने वाले लोगों के लिए बैठने की जगह से संबंधित जानकारी ली. इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार समेत सदर अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे. छह सितंबर को सदर अस्पताल परिसर में बनकर तैयार मॉडल अस्पताल का उद्घाटन भी होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की टीम ने इस अस्पताल परिसर का जायजा लिया. वहीं, निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द शेष बचे काम को पूरा करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है