अल्ट्रासाउंड कराने आये मरीज व सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीट
अल्ट्रासाउंड कराने आये मरीज व सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीट
– सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन में खराबी के बाद जांच में विलंब के बाद हुआ हंगामा – सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्र परिसर में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. घटना सुबह करीब 9.30 बजे की है. अल्ट्रासाउंउ मशीन में बार-बार आ रही खराबी के कारण जांच में विलंब हो रहा था. केंद्र के बाहर जांच कराने आये मरीज व परिजन विलंब के कारण शोरगुल करने लगे. जब सुरक्षा गार्डों ने भी बहस शुरू की तो मामला बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया. नाथनगर के मरीज मनीष कुमार ने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी का अल्ट्रासाउंड जांच के लिए दो दिन से सदर अस्पताल आ रहे थे. लेकिन जांच केंद्र पर कतार में खड़े लोगों की बजाय बाहरी लोगों की जांच होने लगी. जब इसका विरोध किया गया तो कई गार्ड मिलकर मेरे ऊपर डंडा बरसाने लगे. मारते हुए मुझे अस्पताल के बाहर गेट तक खदेड़ दिया गया. गेट के पास सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सकते हैं. वहीं सुरक्षा गार्ड ने बताया कि मरीज का परिजन गार्ड से लड़ाई करने लगा. इसलिए उसे कतार से बाहर करना पड़ा. महिला पुलिसकर्मी का पकड़ लिया कॉलर : अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर मारपीट की घटना की जानकारी तत्काल 112 पर डायल कर पुलिस को दी गयी. थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची. जब मरीजों ने गार्ड की शिकायत की तब पुलिस गार्ड को डांटने लगे. पुलिस ने कुछ गार्ड को पकड़कर जीप पर भी बैठाने का प्रयास किया. जांच केंद्र में अफरातफरी का माहौल हो गया. इसी दौरान एक गार्ड ने एक महिला पुलिसकर्मी पूनम कुमारी को गाली दी, वहीं कॉलर पकड़ लिया. महिला पुलिसकर्मी ने गार्ड के खिलाफ केस करने की बात कही. हालांकि दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर बाद सुलह हो गया. जांच का काम फिर से शुरू किया गया. पांच साल पुरानी मशीन दे रही धोखा : अल्ट्रासाउंड केंद्र के कर्मचारी अखिलेश कुमार ने बताया कि यह मशीन पांच साल पुरानी हो चुकी है. इसे सर्विसिंग की जरूरत है. 20-25 जांच के बाद मशीन हैंग करने लगता है. मायागंज अस्पताल के ओपीडी की तरह सदर अस्पताल में भी दूसरा मशीन भी लग जाये तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. वर्जन ::: अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर गार्ड व मरीजों के बीच थोड़ी कहासुनी हो गयी थी. दोनों पक्षों में सुलह करा दिया गया. सरकार से एक नयी अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग की गयी है. मशीन की आपूर्ति जल्द होगी. पुरानी मशीन में खराबी नहीं है, उसके प्रिंटर में तकनीकी खामी आयी थी, जिसे ठीक कर लिया गया है. डॉ राजू, सदर अस्पताल के प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है