सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 59 मरीजों का इलाज
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 59 मरीजों का इलाज
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ओपीडी में मरीजों का इलाज बुधवार को जारी रहा. ओपीडी शुरू होने के दूसरे दिन कुल 59 मरीजों का इलाज किया गया. इनमें से सबसे अधिक न्यूरोलाॅजी विभाग में 45 मरीजों का इलाज किया गया. वहीं कार्डियोलॉजी विभाग में हार्ट के 12 मरीजों का इलाज हुआ. जबकि नेफ्राेलाॅजी विभाग में दो किडनी मरीजों का इलाज किया गया. अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेने बुधवार को मायागंज अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार भी पहुंचे. वहीं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ महेश ने बताया कि मरीजों का इलाज जारी है. धीरे-धीरे यहां पर सुविधाएं बढ़ायी जा रही है.
मरीजों का इसीजी जांच शुरू हुआ : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार से हार्ट के मरीजों के लिए इसीजी की सुविधा शुरू हो गयी. हालांकि हार्ट के मरीजों के शत प्रतिशत इलाज के लिए अबतक कैथ लैब नहीं लगाया गया है. कैथ लैब के मशीन की आपूर्ति भी एजेंसी के माध्यम से नहीं की गयी है. इधर, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इंडोर शुरू होने के बाद ही ब्लड बैंक की सुविधा शुरू हो पायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है