मॉडल अस्पताल का सिर्फ उद्घाटन होगा, इलाज अगले माह से

मॉडल अस्पताल का सिर्फ उद्घाटन होगा, इलाज अगले माह से

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:23 PM

– नवनिर्मित परिसर में बिजली कनेक्शन, अग्निशमन ऑडिट, लिफ्ट समेत अन्य काम अबतक शेष – सदर अस्पताल परिसर में बनकर तैयार हुए 100 बेड के मॉडल अस्पताल का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऑनलाइन विधि से पटना मुख्यालय से करेंगे. लेकिन मरीजों के इलाज के लिए करीब एक माह का इंतजार और करना होगा. मामले पर सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि बीएमएसआइसीएल की ओर से अग्निशमन ऑडिट व मेडिकल कचरा निपटारा समेत अन्य व्यवस्था की जायेगी. इसके बाद सदर अस्पताल प्रबंधन को अनुमति मिलने के बाद बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया जायेगा. वायरिंग व ट्रांसफार्मर का काम पूरा हो गया है. वहीं पुराने सदर अस्पताल के सामान को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा. तीन में से एक लिफ्ट का काम अबतक जारी है. इस काम में लगभग एक माह का समय लग जायेगा. अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि हमारी कोशिश है कि अक्तूबर में मॉडल अस्पताल में मरीजों का इलाज शुय कर दिया जाये. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 26 मरीजों का इलाज : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ओपीडी में मरीजों का इलाज गुरुवार को भी जारी रहा. ओपीडी शुरू होने के तीसरे दिन कुल 26 मरीजों का इलाज किया गया. वहीं पांच मरीजों का इसीजी टेस्ट हुआ. इनमें से सबसे अधिक न्यूरोलाॅजी विभाग में 12 मरीजों का इलाज किया गया. वहीं कार्डियोलॉजी विभाग में हार्ट के आठ मरीजों का इलाज हुआ. जबकि नेफ्राेलाॅजी विभाग में एक किडनी मरीज का इलाज किया गया. जबकि प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े पांच मरीजों की जांच की गयी. अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेने मायागंज अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार भी पहुंचे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के सभा स्थल का निरीक्षण कर कई निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version