नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) व यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विरोध और ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की मांग पर स्वास्थ्य कर्मियों का आंदोलन चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम और बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट के बैनर तले राष्ट्रव्यापी ब्लैक वीक कार्यक्रम छह सितंबर तक चलेगा. मायागंज स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्टाफ नर्स एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर ओल्ड पेंशन स्कीम के समर्थन में नारेबाजी की. कर्मचारी संघ गोपगुट की महिला संयोजिका सविता कुमारी ने कहा चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे. जबतक पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं किया जाता है. सहायक मातृका बेबी कुमारी ने कहा सरकार पहले एनपीएस को लागू किया, अब यूपीएस को बेहतर बताकर इसे लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है