21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिसीन वार्ड को फैब्रिकेटेड फिल्ड अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा

मेडिसीन वार्ड को अब 100 बेड के फैब्रिकेटेड फिल्ड अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा

मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग से मेडिसीन वार्ड को अब 100 बेड के फैब्रिकेटेड फिल्ड अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा. मेडिसीन वार्ड को शिफ्ट करने की तैयारियों को लेकर बुधवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने ने मेडिसीन वार्ड के सभी यूनिट प्रभारी के साथ समीक्षा की. समीक्षा के बाद तय किया गया कि एक सप्ताह बाद फैब्रिकेटेड फिल्ड अस्पताल में मेडिसीन वार्ड को शिफ्ट कर दिया जायेगा. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि फिल्ड अस्पताल में 100 बेड पर मॉनिटर लगे हुए हैं. मरीजों की इलाज की हर व्यवस्था तैयार है. सिर्फ इंटरकॉम की व्यवस्था कुछ दिनों में कर ली जायेगी. वहीं फिल्ड अस्पताल तक रात पहुंचने के लिए लाइट की व्यवस्था की जायेगी. ऑक्सीजन सप्लाई का पाइप लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में अब सिर्फ हड्डी, सर्जरी व शिशुरोग के मरीज भर्ती होंगे. मेडिसीन का वार्ड हटने से एक कमरा अतिरिक्त मिल जायेगा. इसके बाद एक तरफ महिलाओं व दूसरी तरफ पुरुष मरीज को भर्ती किया जायेगा. बता दें कि फैब्रिकेटेड अस्पताल तक पहुंचने का रास्ता मायागंज अस्पताल के पश्चिमी गेट होकर है. यहां तक पहुंचने के लिए इमरजेंसी वार्ड की तरफ साइन बोर्ड भी लगाया जायेगा. जिससे मेडिसीन से जुड़े मरीजों को वहां तक पहुंचने में परेशानी न हो. समीक्षा बैठक में मेडिसीन विभाग के अध्यक्ष डॉ अबिलेश कुमार, डॉ ओबैद अली, डॉ राजकमल समेत अन्य चिकित्सक थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें