57 मिलीमीटर बारिश से धान की फसल में आयी जान

46.1 मिलीमीटर बारिश से धान की फसल में आयी जान

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:32 PM

– जिले में बारिश से तापमान में दो डिग्री की कमी – जिले में गुरुवार तड़के सुबह चार घंटे तक हुई झमाझम बारिश से गर्मी व ऊमस से राहत मिली. वहीं सूख रहे धान के खेतों में जान आ गयी. बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये. बीते 15 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसान डीजल खर्च कर पंपसेट से पटवन कर रहे थे. बारिश होने के बाद किसानों को पैसे की भी बचत हुई. बारिश के बाद गुरुवार को तापमान में दो डिग्री की कमी आयी. सुबह का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री व दोपहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 81 प्रतिशत रही. 6.1 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. जिले में 46.1 मिलीमीटर बारिश हुई. धान की फसल में कीट की निगरानी करें : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आठ सितंबर तक हल्की वर्षा होने की संभावना है. धान की फसल में ब्राउन प्लांट होपर कीट की निगरानी करें. उड़द और मूंग की फसल में पीला मोजैक वायरस से ग्रस्त पौधों को उखाड कर नष्ट कर दें. ऊंची जमीन में सितंबर में अरहर की बुआई करें. दुधारू पशुओं को जीवाणु जनित बीमारियों से बचाने के लिए वर्षा या बाढ़ के पानी में भीगा भूसा नही खिलायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version