मॉडल अस्पताल के उद्घाटन हुए छह दिन बीते, इलाज शुरू नहीं
मॉडल अस्पताल के उद्घाटन हुए छह दिन बीते, इलाज शुरू नहीं
भागलपुर सदर अस्पताल परिसर में बनकर तैयार हुए 100 बेड के मॉडल अस्पताल का उद्घाटन छह सितंबर को हो गया है. बावजूद 11 सितंबर तक यहां मरीजों का इलाज शुरू नहीं हुआ है. मरीजों को इलाज के लिए अभी डेढ़ से दो माह का इंतजार और करना होगा. मामले पर सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि निर्माण एजेंसी से अबतक नये अस्पताल परिसर का हैंडओवर नहीं हुआ है. अभी अस्पताल में कई काम शेष हैं. सदर अस्पताल से सामान को शिफ्ट किया जायेगा. वहीं बीएमएसआइसीएल की ओर से अग्निशमन ऑडिट व मेडिकल कचरा निपटारा समेत अन्य व्यवस्था की जायेगी. बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी मिल चुका है. अब आवेदन किया जायेगा. वायरिंग व ट्रांसफार्मर लगाने का काम पूरा हो गया है. वहीं पुराने सदर अस्पताल के सामान को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा. तीन में से एक लिफ्ट का काम अबतक जारी है. इस काम में लगभग एक माह का समय लग जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है