महिलाओं में हार्ट व किडनी, पुरुषों में न्यूरो की बीमारियां ज्यादा

महिलाओं में हार्ट व किडनी, पुरुषों में न्यूरो की बीमारियां ज्यादा

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:11 PM
an image

– सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार को 98 मरीजों का किया गया इलाज – जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को 98 मरीजों का इलाज किया गया. इनमें कार्डियोलॉजी विभाग में 37 हार्ट के मरीजों का इलाज हुआ. वहीं नेफ्रोलॉजी विभाग में 09 किडनी के मरीजों की जांच हुई. सर्वाधिक 52 मरीजों का इलाज न्यूरोलॉजी विभाग में किया गया. प्लास्टिक सर्जरी विभाग में इलाज के लिए एक भी मरीज नहीं आये. यह जानकारी अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाएं धीरे-धीरे व्यवस्थित हो रही हैं. इधर, इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि अबतक इलाज के लिए आये मरीजों की जांच में पता चला है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में न्यूरो से संबंधित बीमारियां अधिक हैं. ब्रेन स्ट्रोक, माइग्रेन, नसों में दर्द, अल्जाइमर समेत अन्य बीमारियों के मरीज मिल रहे हैं. जबकि महिलाओं में किडनी व हार्ट से संबंधित बीमारियां अधिक हैं. कामकाजी महिलाएं नियमित रूप से यूरिनल का इस्तेमाल नहीं करती हैं. ऐसे में इनमें किडनी से संबंधित बीमारियां व पथरी की शिकायत अधिक है. इधर, मायागंज अस्पताल के ओपीडी में भी इलाज के लिए दो हजार से अधिक मरीज पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version