13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा किनारे स्थित मोहल्लों से 12 कोबरा व 18 रसेल वाइपर सांप पकड़े गये

गंगा किनारे स्थित मोहल्लों से 12 कोबरा व 18 रसेल वाइपर सांप पकड़े गये

बारिश के सीजन में शहर के विभिन्न मोहल्लों में सांप समेत अन्य जीव जंतुओं के निकलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. कई बार लोगों के घरों व आसपास के इलाके में इन्हें देखा जा रहा है. जहरीले सांप को देखकर आमलोगों के बीच खौफ का माहौल है. इनके देखने के बाद लोग वन विभाग को फोन कर रहे हैं. इसके बाद वन विभाग की टीम आकर सांप व अन्य जीव जंतुओं को पकड़ रही है. रेस्क्यू टीम के सदस्य अभय कुमार सिन्हा, मुमताज, राजीव झा, अरशद हैं. अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि सितंबर में अब तक 40 से जीवों को पकड़ा गया है. इनमें 12 कोबरा, 18 रसेल वाइपर, एक अति दुर्लभ सैंड स्नैक, तीन बंदर, पांच मॉनिटर लिजार्ड हैं. इन जीवों को पकड़कर जमुई जंगल में छोड़ दिया जाता है. रेस्क्यू टीम ने बताया कि सबसे अधिक सांप मायागंज के विसर्जन घाट, बरारी के पुलघाट व सबौर के मीराचक के पास पकड़ाये हैं. इसके अलावा बूढ़ानाथ मंदिर, किलाघाट, सैंडिस कंपाउंड, लालूचक, अलीगंज व दक्षिणीक्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में पकड़ाये हैं. दरअसल गंगानदी में आयी बाढ़ के कारण सांप हथिया नालियों के सहारे शहर में घुस रहे हैं. वहीं घरों में छोटी नालियों के सहारे प्रवेश करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें