कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 19 सितंबर से शुरू
कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 19 सितंबर से शुरू
जिले में 19 सितंबर से दो अक्तूबर तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की तैयारियां तेज हो गयी हैं. इसके मद्देनजर सदर अस्पताल में आज कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. तय किया गया कि आशा, आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता व पुरुष कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की तलाश करेंगे. अभियान के दौरान कर्मियों की जिम्मेदारियां तय की गयी है. इसके लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुष्ठ ने सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देश जारी किया है. इसके तहत जिला से ब्लॉक स्तर पर टीमों के प्रशिक्षण की योजना बनायी गयी है. अभियान की शुरुआत से पहले जरूरी सामग्री का वितरण किया जायेगा. कुष्ठ प्रशिक्षण केंद्र व कुष्ठ निवारण इकाई नवगछिया में नियंत्रण कक्ष का संचालन होगा. इसके लिए कर्मियों की नियुक्ति कर दी गयी है. कंट्रोल रूम 19 सितंबर से पांच अक्तूबर तक चलेगा. अभियान के दौरान रोजाना शाम चार बजे सभी केंद्रों से रिपोर्ट जमा लिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है