शिशु विभाग के हेड डॉ अंकुर प्रियदर्शी, सर्जरी विभाग के हेड डॉ चंद्रमोहन बने
शिशु विभाग के हेड डॉ अंकुर प्रियदर्शी, सर्जरी विभाग के हेड डॉ चंद्रमोहन बने
जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के शिशु विभाग के सह प्राध्यापक डॉ अंकुर प्रियदर्शी को शिशु विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया. वहीं सर्जरी विभाग के प्राध्यापक डॉ चंद्रमोहन सिन्हा को सर्जरी विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया. पिछले सप्ताह शिशु विभाग के पूर्व एचओडी डॉ केके सिन्हा को अस्पताल अधीक्षक और सर्जरी विभाग के पूर्व एचओडी डॉ राकेश कुमार को मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया था. इसके बाद दोनों विभाग के हेड के पद खाली हो गये थे. बुधवार को दोनों नये एचओडी से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी. इसके बाद विभाग के कर्मियों में बधाई देने वालों में शिशु विभाग के सह प्राध्यापक डॉ खलील अहमद, डॉ सतीश कुमार, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ राजीव रंजन डाॅ कुमार गौरव, स्वास्थ्य प्रबंधक रौशन शंकर, शिशु विभाग सिस्टर इंचार्ज नविता शेखर, नीकू इंचार्ज सोनाली राज, राजश्री, प्रियंका कुमारी, दिव्या कुमारी, अंजु सिन्हा, कुन्दन भारती, अविनाश कुमार, संजय मंडल, अशोक यादव व गौरव झा समेत पीजी छात्र हैं. डॉक्टर अंकुर प्रियदर्शी ने कहा शिशु विभाग की बेहतरी के लिए सभी डॉक्टर, नर्स व पीजी छात्रों के साथ विचार विमर्श करेंगे. इधर, सर्जरी विभाग की सिस्टर इंचार्ज डेजी कुमारी, सहायक मातृका बेबी कुमारी, शिवानी कुमारी, निशा, कामना सिन्हा, सीमा कुमारी, सोनम कुमारी, खुशबु कुमारी समेत कई नर्सों ने डाॅ चंद्रमोहन सिन्हा को विभागाध्यक्ष बनने की बधाई दी. बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट के सचिव अविनाश कुमार ने दोनाें एचओडी को बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है