जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में दवा की कमी, मरीज परेशान
जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में दवा की कमी, मरीज परेशान
जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में इन दिनों दवा की कमी हो गयी है. मरीजों को इलाज के बाद कई दवाएं नहीं मिल रही हैं. मरीजों को दवा के लिए निजी मेडिकल हॉल जाना पड़ रहा है. इस परेशानी को लेकर सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने जिले के सभी सेंटरों के प्रभारियों को निर्देश जारी किया. पत्र में कहा गया है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मचारी समय पर जिला मुख्यालय से दवा का उठाव नहीं कर रहे हैं. इस कारण मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं करायी जा रही हैं. दवा भंडार से उठाव करने के लिए सेंटरों के पास वाहन का अभाव है. वाहन के लिए राशि आवंटित की गयी है. सभी सेंटर जल्द से जल्द औषधि भंडार से दवा का उठाव करें. इधर, बदलते मौसम में गांव से लेकर शहर तक मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. दवा के अभाव में बेहतर इलाज नहीं होने से मरीज गांवों से इलाज के लिए मायागंज या सदर अस्पताल आ जाते हैं. इससे दोनों अस्पतालों पर मरीज का लोड भी बढ़ता है. साथ ही आने जाने में मरीजों के पैसे भी खर्च हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है