गर्भपात के दौरान बच्चेदानी में हुए थे कई जख्म, इंफेक्शन से मौत

गर्भपात के दौरान बच्चेदानी में हुए थे कई जख्म, इंफेक्शन से मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:24 PM

– मृतक खुशबू के पति ने बुधवार को डीएम से की लिखित शिकायत कर लगाये कई गंभीर आरोप

वरीय संवाददाता, भागलपुर

घोघा के ओलापुर निवासी कृष्ण कुमार संगम ने बुधवार को डीएम कार्यालय में आवेदन देकर अपनी पत्नी खुशबू देवी की मौत मामले में जांच कर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की. कृष्ण कुमार ने बताया कि शाम होने के कारण एसएसपी व सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन जमा नहीं हो पाया. गुरुवार को शेष बचे दोनों कार्यालयों में आवेदन जमा करेंगे. आवेदन में पीड़ित ने कई गंभीर आरोप लगाये. कृष्ण ने बताया कि उनकी पत्नी सात माह की गर्भवती थी. 17 मार्च को पेट में दर्द के बाद उन्हें अलीगंज रोड स्थित आदर्श मैटरनिटी सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद कहा कि गर्भ में बच्चे की मौत हो गयी है. इसके बाद अस्पताल के संचालक दीपक कुमार उर्फ दादू दयाल ने कहा कि बच्चे को तुरंत निकालना होगा, नहीं तो मां की मौत हो सकती है. 35 हजार रुपये फीस लेकर गर्भपात किया गया. वहीं दूसरे दिन घर भेज दिया गया. बावजूद पेट का दर्द कम नहीं हुआ. खूशबू को दोबारा 18 अप्रैल को प्राइवेट अस्पताल लगाया गया. पेट का अल्ट्रासाउंड कर गर्भ में गंदगी होने की बात कह दवा दी गयी. दर्द कम नहीं होने के बाद पांच मई को तीसरी बार अस्पताल में भर्ती किया गया. 15 हजार लेकर फिर से बच्चेदानी को साफ किया गया. 24 घंटे तक होश नहीं आने पर छह मई को दादू दयाल ने अपने कर्मचारियों को साथ खुशबू को मायागंज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया. उसके बाद वह मोबाइल ऑफ कर फरार हो गया. वहीं मायागंज अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि गर्भपात के दौरान गुदा व गर्भ में कई छेद हो गये हैं. इससे पूरे शरीर में इंफेक्शन हो गया है. आखिरकार आठ मई को खुशबू की मौत हो गयी. इसके दूसरे दिन जब मीडिया में यह खबर आयी तो आदर्श मैटरनिटी सेंटर संचालक ने अस्पताल का साइन बोर्ड उतार लिया. 14 मई को मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम सेंटर पर गयी थी, लेकिन अस्पताल पर ताला लटका हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version