अल्ट्रासाउंड जांच में 52 वर्षीय महिला निकली गर्भवती, दोबारा जांच में मिला सिर्फ स्टोन

अल्ट्रासाउंड जांच में 52 वर्षीय महिला निकली गर्भवती, दोबारा जांच में मिला सिर्फ स्टोन

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:33 PM

– मायागंज अस्पताल के ओपीडी में संचालित केंद्र ने दी गलत रिपोर्ट, मरीज परेशान मायागंज अस्पताल के ओपीडी में निजी एजेंसी द्वारा महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र का संचालन किया जा रहा है. सोमवार को पुरुष के लिए निर्धारित केंद्र पर महिला का अल्ट्रासाउंड जांच की गयी. जांच में 52 वर्षीया महिला को गर्भवती बता दिया गया. पेट दर्द से परेशान जब महिला को पता चला कि वह गर्भवती है, तब इसके बाद उसने जांच पर सवाल खड़े कर दिये. दूसरे मरीज की सलाह पर शाहकुंड खैरा निवासी बीबी इशरत ने रिपोर्ट को गायनी विभाग में दिखाया. गायनी विभाग की डॉक्टर ने रिपोर्ट पर शक करते हुए महिला को सर्जरी विभाग भेज दिया. सर्जरी विभाग ने ओपीडी भवन के पहले तल पर संचालित महिलाओं के लिए निर्धारित केंद्र पर जांच कराने को कहा. जांच के बाद पता चला कि महिला के गॉल ब्लाडर में स्टोन है, इस कारण से उसके पेट में दर्द हो रहा है. नाराज महिला ने गलत रिपोर्ट देने की लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा और रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन से की. अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच कर एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. बता दें कि पुरुष अल्ट्रासाउंड केंद्र पर इस तरह की लापरवाही पहले भी हो चुकी है. पूर्व में एक महिला मरीज को गॉल ब्लाडर में पथरी की बजाय संक्रमण बता दिया गया था. दर्द से परेशान मरीज का जब महिलाओं के लिए केंद्र पर जांच की गयी, तब इसमें स्टोन निकला. बता दें कि एजेंसी द्वारा नियम को विरुद्ध पुरुषों के केंद्र पर महिलाओं की जांच हो रही है. मामले पर डॉ सचिन ने बताया कि एजेंसी से लिखित जवाब मांगा जायेगा. जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version