वरीय संवाददाता, भागलपुर . मायागंज अस्पताल का सीटी स्कैन मशीन बीते एक सप्ताह से बंद पड़ी है. मेंटेनेंस एजेंसी केटीपीएल की लेटलतीफी के कारण मशीन का जरूरी उपकरण ट्यूब को अबतक बदला नहीं गया है. इस कारण रोजाना 20 से अधिक मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है. कई मरीज जांच कराने सदर अस्पताल, तो कई निजी क्लीनिक जा रहे हैं. रेडियालॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन कुमार ने बताया कि ट्यूब की कीमत करीब 15 लाख रुपये के आसपास है. मेंटेनेंस एजेंसी को कई बार उपकरण लगाने को कहा गया. मशीन को ठीक करने में एजेंसी को और कितना समय लगेगा कहना मुश्किल है. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मेंटेनेंस की जिम्मेदारी केटीपीएल की है. जबतक मायागंज अस्पताल में एक अतिरिक्त सीटी स्कैन मशीन नहीं लगेगी. इस समस्या का समाधान नहीं होगा. वर्तमान में चल रही सीटी स्कैन मशीन 10 वर्ष पुरानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है