फैब्रिकेटेड वार्ड का फॉल्स सिलिंग गिरा, लिखित शिकायत की
फैब्रिकेटेड वार्ड का फॉल्स सिलिंग गिरा, लिखित शिकायत की
मायागंज अस्पताल भागलपुर में एक साल पहले बनकर तैयार हुआ फैब्रिकेटेड वार्ड का फॉल्स सिलिंग गिर गया. स्टोर रूम का सिलिंग गिरने के कारण किसी को चोट नहीं आयी. सिलिंग की मरम्मत कर ली गयी है. इस घटना के बाद मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ अविलेष कुमार ने इसकी लिखित जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा को दी. अधीक्षक ने भी मामले की लिखित जानकारी निर्माण एजेंसी बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को दी. पत्र में कहा गया कि नवनिर्मित फैब्रिकेटेड वार्ड का सिलिंग गिरने लगा है. इस कारण भर्ती मरीज, उनके परिजन, कर्मचारी व डॉक्टरों के साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. इस समस्या के तत्काल निदान की मांग की गयी. ज्ञात हो कि बीते वर्ष भी वार्ड का फाउंडेशन धंस गया था. ——— आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किया जागरूक भागलपुर. मायागंज अस्पताल परिसर में मंगलवार को इलाज के लिए आये मरीजों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया गया. चलंत वाहन पर लगे स्क्रीन के माध्यम से मरीजों को कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी दी गयी. मरीजों को बताया गया कि गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे परिवार के लिए आयुष्मान भारत योजना जारी है. इसके तहत हर व्यक्ति को साल में पांच लाख रुपये तक का इलाज नि:शुल्क होता है. वहीं स्क्रीन पर योजना का लाभ उठाने वाले मरीजों का साक्षात्कार भी दिखाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है