ड्यूटी से अनुपस्थित दो नर्सों से शोकॉज
ड्यूटी से अनुपस्थित दो नर्सों से शोकॉज
भागलपुर . मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में निरीक्षण के दौरान दो नर्स ड्यूटी से अनुपस्थित पायी गयीं. अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने दोनों नर्सों से शोकॉज करने काे कहा. दरअसल एक मरीज ने फैब्रिकेटेड वार्ड की व्यवस्था से नाराज होकर इसकी लिखित शिकायत इमेल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग व अस्पताल अधीक्षक से की थी. इसके बाद अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार दोपहर बाद अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता, नर्सिंग अधीक्षक रीवा कुमारी, सहायक रीता कुमारी, सहायक मातृका मीनू कुमारी ने फैब्रिकेटेड वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पता चला कि सात में से तीन नर्स छुट्टी पर थी. वहीं चार में दो नर्स ही ड्यूटी पर मिलीं. निरीक्षण के दौरान दोनों नर्स भागती हुईं वार्ड में पहुंची. पूछताछ में दोनों ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. ————- चार नर्सों का दूसरे विभाग में ट्रांसफर भागलपुर . मायागंज अस्पताल में चार ग्रेड ए नर्सों को दूसरे विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया. इससे संबंधित अधिसूचना अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने जारी की. जारी पत्र के अनुसार टीबी एंड चेस्ट विभाग से चंचल कुमारी को गायनी वार्ड में भेजा गया. वहीं हड्डी विभाग से स्मिता सुप्रिया को लेबर वार्ड में, निश्चेतना विभाग से नूतन आजाद को ओबीएस ओटी व मानसिक रोग विभाग से सुधा सिन्हा को लेबर वार्ड में भेजा गया. इससे पहले निश्चेतना विभाग से संबंधित ओबीएस ओटी की नर्स संगीता कुमारी को चर्म रोग विभाग का प्रभारी नर्स बनाया गया था. वहीं अंशु प्रिया भारती को ट्रेनिंग के लिए आइजीआइएमएस पटना भेजा गया था. इसको ध्यान में रखकर ट्रांसफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है