एमबीबीएस की 120 सीटों नामांकन की प्रक्रिया शुरू

एमबीबीएस की 120 सीटों नामांकन की प्रक्रिया शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:23 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नये सत्र में एमबीबीएस कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सत्र 2024-28 में 120 छात्रों का नामांकन होगा. इनमें 100 सीट बिहार कोटे से है, वहीं 20 सीट केंद्रीय कोटा का है. बुधवार तक केंद्रीय कोटे की सीट पर 10 विद्यार्थियाें का नामांकन पूरा हो चुका है. नामांकन प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ राकेश कुमार ने बताया कि एडमिशन प्रक्रिया को मैनेज करने के लिए कर्मियों की टीम का गठन किया गया है. नामांकन को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. पहले छात्रों के प्रमाणपत्र की जांच हो रही है. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाती है. प्राचार्य ने बताया कि दूसरी काउंसलिंग के आधार पर नामांकन हो रहा है. फिर तीसरी काउंसलिंग के बाद नामांकन होगा. पहली काउंसलिंग में दो छात्रों ने नामांकन लिया था, जो अन्य जगह नामांकन के लिए चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version