गंगा का जलस्तर में गिरावट के बाद भी बाढ़ का असर बरकरार

गंगा का जलस्तर में गिरावट के बाद भी बाढ़ का असर बरकरार

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:24 PM

– बुधवार को भागलपुर में गंगा का जलस्तर 28 सेंटीमीटर कम हुआ – जिले में बाढ़ का कहर झेल रहे लाखों लोगों के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार दूसरे दिन भी कमी जारी रही. जल संसाधन विभाग पटना द्वारा 25 सितंबर को दोपहर दो बजे जारी सूचना के अनुसार भागलपुर में गंगा का जलस्तर 28 सेंटीमीटर कम हुआ है. हालांकि, जलस्तर अभी भी खतरे के निशान 33.68 मीटर से 58 सेंटीमीटर ऊपर है. बुधवार को जलस्तर 34.26 मीटर रहा. जबतक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कम नहीं होगा, बाढ़ का असर बरकरार रहेगा. गुरुवार को जलस्तर में तेजी से कमी आने की उम्मीद है. बाढ़ के कारण गंगा से सटे शहर के मुहल्लों में पानी के दबाव में आंशिक कमी आयी है. बाढ़ से सबसे खराब स्थिति नयाबाजार के पास कसबा गोलाघाट, बूढ़ानाथ मंदिर के निकट सखीचंद घाट, उपकार क्लब घाट, आदमपुर बैंक कॉलोनी, टीएमबीयू प्रशासनिक भवन परिसर, विसर्जन घाट, बरारी पुल घाट व श्मशान घाट की रही. इन मुहल्लों में 100 से अधिक घरों में जलजमाव के कारण यहां रहने वाले लोगों का जीवन कष्टप्रद है. बता दें कि कसबा गोलाघाट के 60 घर जलमग्न हैं. दीपनगर में 70 झुग्गी डूब गयी हैं. मानिक सरकार घाट में 10 घर व बैंक कॉलोनी में 35 से अधिक घरों में पानी घुसा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version