भागलपुर में डेंगू पीड़ित एक मरीज मिला, चार का चल रहा इलाज

भागलपुर में डेंगू पीड़ित एक मरीज मिला, चार का चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:55 PM

मायागंज अस्पताल भागलपुर में शुक्रवार को डेंगू का एक नया मरीज भर्ती हुआ. डेंगू पीड़ित नारायणपुर का निवासी है. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि पुरुष मरीज की उम्र 65 वर्ष है. मरीज की एलिजा जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. मरीज को फैब्रिकेटेड अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. इधर, शुक्रवार को दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं दो मरीज बिना सूचना दिये अस्पताल से चला गया. इस समय डेंगू वार्ड में चार मरीजों का इलाज चल रहा है मुहल्लों में जगह-जगह जलजमाव, पनप रहे मच्छर के लार्वा शहर में एक सप्ताह से हो रही बारिश के बाद कई गली व मुहल्लों में जलजमाव जैसी स्थिति है. शहर में हवाई अड्डा से सटे मुहल्ला नीलकंठ नगर, न्यू विक्रमशिला कॉलोनी, भीखनपुर समेत दक्षिणी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों से अबतक पानी नहीं निकला है. यहां गड्ढों में जमा पानी में मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं. वहीं घरों की छतों पर खुले में रखे सामान, सड़कों व मैदानों के छोटे-छोटे गड्ढों में पानी जमा हो गया है. जल्द ही पानी नहीं सूखा तो इसमें मच्छर के लार्वा पनपने लगेंगे. साथ-साथ शहर में डेंगू के मरीजों की भी संख्या बढ़ेगी. जलजमाव के कारण डेंगू बीमारी फैलने की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version