भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ओपीडी में शुक्रवार को 1639 मरीजों का इलाज हुआ. वहीं सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में महज 38 मरीजों का इलाज किया गया. इनमें न्यूराे सर्जरी में 21, नेफ्राेलाॅजी में तीन और कार्डियोलॉजी विभाग में 14 मरीज का इलाज हुआ. वहीं प्लास्टिक सर्जरी दिनभर खाली रहा. वहीं बीते तीन दिन से मौसम खराब रहने के कारण इलाज के लिए कम मरीज पहुंच रहे थे. लेकिन 27 सितंबर को मौसम थोड़ा साफ होते ही मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. मायागंज अस्पताल के ओपीडी में दिनभर मरीजों व परिजनों की भीड़ लगी रही. जबकि सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में कम मरीज पहुंचे. मायागंज अस्पताल में किडनी मरीजों का डायलिसिस शुरू भागलपुर. मायागंज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में डायलिसिस सेवा शुक्रवार से चालू हो गयी. डायलिसिस सेंटर के यूपीएस में खराबी आने के बाद यहां लगी सात मशीनें ठप हो गयीं थीं. शुक्रवार को एक मरीज का डायलिसिस किया गया. शनिवार से मरीजों को नियमित सेवा मिलने लगेगी. डायलिसिस सेंटर के प्रभारी डॉ राजकमल चौधरी ने बताया कि यूपीएस में खराबी की लिखित जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा को दी गयी थी. इस मशीन को बदलना बहुत जरूरी था. इससे पहले बिजली कटने के बाद मशीन के बंद होने की आशंका बनी रहती थी. इससे मरीज की सेहत बिगड़ सकती थी. अधीक्षक ने बताया कि अब किडनी के मरीजों को परेशानी नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है