सीटी स्कैन जांच 10 दिन से बंद, रोज लौट रहे दो दर्जन मरीज

सीटी स्कैन जांच 10 दिन से बंद, रोज लौट रहे दो दर्जन मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:58 PM

मायागंज अस्पताल का सीटी स्कैन मशीन बीते 10 दिन से बंद पड़ी है. मेंटेनेंस एजेंसी केटीपीएल की लेटलतीफी के कारण मशीन को अबतक ठीक नहीं किया गया है. इस कारण रोजाना 20 से 25 मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है. मरीज सदर अस्पताल या निजी क्लीनिक में जांच करा रहे हैं. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन की अर्थिंग में गड़बड़ी ठीक की जा रही है. मशीन ठीक होने के बाद जांच शुरू होगा. रेडियालॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन कुमार ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन का ट्यूब खराब हो गया. इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये के आसपास है. मेंटेनेंस एजेंसी को कई बार उपकरण लगाने को कहा गया. मशीन को ठीक करने में एजेंसी को और कितना समय लगेगा कहना मुश्किल है. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मेंटेनेंस की जिम्मेदारी केटीपीएल की है. जबतक मायागंज अस्पताल में एक अतिरिक्त सीटी स्कैन मशीन नहीं लगेगी. इस समस्या का समाधान नहीं होगा. वर्तमान में चल रही सीटी स्कैन मशीन 10 वर्ष पुराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version