40 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, गर्मी व उमस से लोग बेहाल
40 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, गर्मी व उमस से लोग बेहाल
By Prabhat Khabar News Desk |
May 15, 2024 9:27 PM
– 15 मई को अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले का तापमान बुधवार को 40 डिग्री के करीब पहुंच गया. दिन व रात में एक समान गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी व उमस से लोगों की हालत बिगड़ रही है. हालांकि, शुष्क पछिया हवा की बजाय नमीयुक्त पूर्वा हवा चलने से हीटवेव जैसी स्थिति नहीं बन रही है. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 59% रहने से लोग पसीना से तरबतर हो रहे हैं. 15 मई को दोपहर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 26 डिग्री तक पहुंच गया. पूर्वा हवा की गति 2.6 किमी/घंटा रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 16 से 20 मई के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि बनी रह सकती है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. अभी बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान पूर्वी हवा चलेगी और हवा की गति दो से चार किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि सब्जियों में इस दौरान आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं, पशुओं को पर्याप्त पानी पिलायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है