14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी में इलाज कराने उमड़े मरीज, हुआ हो-हंगामा

ओपीडी में इलाज कराने उमड़े मरीज, हुआ हो-हंगामा

– सोमवार को मायागंज अस्पताल के ओपीडी में 2688 मरीजों ने इलाज – बीते सप्ताह बारिश के कारण अपने-अपने घरों में फंसे लोग सोमवार को इलाज कराने मायागंज अस्पताल के ओपीडी में पहुंचे. सप्ताह के पहले दिन ओपीडी में मरीजों व परिजनों की भारी भीड़ दिखी. ओपीडी भवन में पैर रखने की जगह नहीं बची. भीषण गर्मी व ऊमस के कारण मरीजों व परिजनों समेत स्वास्थ्य कर्मियों की हालत खराब हो गयी. ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा काउंटर, डॉक्टर चेंबर, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर के बाहर मरीजों की कतार दिखी. ओपीडी की दोनों पालियों में रिकॉर्ड 2688 मरीजों ने इलाज कराया. इधर, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर वृद्ध मरीजों के बदले कतार में खड़े परिजनों को देखकर अन्य लोगों ने विरोध जताया. मामले को लेकर काउंटर पर लोगों के बीच शोर शराबा होने लगा. हो हंगामे को रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड पहुंच गये. वहीं मामले को शांत कराया. यह सिलसिला दिन में कई बार चलता रहा. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 114 का इलाज : सोमवार को जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी अच्छी खासी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचे. दिनभर में 114 मरीजों का इलाज हुआ. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्डियोलॉजी ओपीडी में डॉ. सुमित शंकर ने 26, नेफ्रोलॉजी ओपीडी में डॉ. हिमाद्री शंकर ने 10, प्लास्टिक सर्जरी में डॉ. सुशील ने पांच तो न्यूरोलॉजी ओपीडी में डॉ. पंकज कुमार, डॉ. गौतम, डॉ. सूरज व डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने 73 मरीजों का इलाज किया. इधर, सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में डेढ़ हजार से अधिक मरीजों ने इलाज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें