सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच रही बंद, लौटे कई मरीज
सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच रही बंद, लौटे कई मरीज
गलपुर . मायागंज अस्पताल में सोमवार को भी सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच बंद रहा. इस कारण सीटी स्कैन कराने आये 10 मरीज व एमआरआइ जांच कराने आये छह मरीजों को वापस लौटना पड़ा. यह मरीज न्यूरो, शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट व सर्जरी से जुड़े थे. रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन ने बताया कि एमआरआइ मशीन में हीलियम गैस खत्म हो गया है. सेंटर के संचालक को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं सीटी स्कैन मशीन का अर्थिंग ठीक हो रहा है. मंगलवार को इसका एक अन्य उपकरण भी बदला जायेगा. दो से तीन दिन में स्थिति साफ हो जायेगी. ———————————— डेंगू के दो मरीज मिले, दो हुए स्वस्थ भागलपुर . मायागंज अस्पताल में सोमवार को जांच के बाद डेंगू के दो मरीज मिले. दोनों का मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में जारी है. हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को दो पुरुष तेतरी नवगछिया निवासी 55 वर्षीय व नारायणपुर निवासी 75 वर्षीय मरीज एलिजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये. वहीं डेंगू वार्ड में भर्ती एक मरीज बिना बताये चला गया. दो डेंगू मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये. इस समय डेंगू वार्ड में कुल पांच मरीजों का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है