हड्डी वार्ड में बोन सीमेंट खत्म, बाहर से खरीद रहे मरीज

हड्डी वार्ड में बोन सीमेंट खत्म, बाहर से खरीद रहे मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:26 PM

मायागंज अस्पताल के हड्डी वार्ड में बोन सीमेंट खत्म हो गया है. हड्डियों को जोड़ने के लिए जरूरी बोन सीमेंट की खरीदारी मरीज बाहर से कर रहे हैं. हर मरीज को 3500 रुपये खर्च करना पड़ रहा है. विभाग के डॉ माखन लाल ने जब बाहर से सीमेंट मंगाकर एक मरीज को लगाया तो मरीज ने पैसे देने से इनकार कर दिया. डॉक्टर ने इसकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा से की. बताया गया कि सीमेंट खत्म होने से मरीज को परेशानी हो रही है. मामले पर अधीक्षक ने कहा कि आप डिमांड लिख कर दीजिये. किसी मरीज से पैसे नहीं लेना है. इधर, हड्डी की सर्जरी के लिए मरीजों से स्टील के प्लेट बाहर से तीन हजार रुपये में मंगवाये जाते थे. यह मामला सांसद अजय मंडल के निरीक्षण के दौरान सामने आया था. इस पर डॉक्टरों ने तर्क दिया था कि हर तरह के प्लेट हमारे स्टोर में नहीं रहता है. ——————————– वेसोफिक्स लगाने में लापरवाही, मरीज का बहने लगा खून

भागलपुर . मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में सोमवार को भर्ती हुए मरीज सोनू कुमार को वेसोफिक्स लगाने में लापरवाही की गयी. निडिल को बिना टेप लगाये छोड़ दिया गया. मरीज के हाथ से काफी खून बहने लगा. मरीज के पिता रंजीत सिंह ने इसकी शिकायत इमरजेंसी कंट्राेल रूम के मैनेजर अनिल कुमार से की. तब मरीज की समस्या दूर की गयी. पिता ने कहा कि इस व्यवस्था में बेटे का इलाज यहां नहीं कराना है. उन्होंने बताया कि बेटे के इलाज के लिए भटक रहे हैं. पहले अलीगंज स्थित एक निजी नर्सिंग हाेम में दोनों पैर का इलाज कराया. वहां सुधार नहीं होने पर मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. मायागंज से सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल भेजा गया. डाॅक्टर ने एमआरआइ जांच के लिए कहा. लेकिन एमआरआइ जांच बंद है. जांच के लिए 25 अक्तूबर का डेट दिया गया. जब पैर में तेज दर्द होने लगा तो इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. लेकिन यहां इलाज में लापरवाही हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version