सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच अबतक शुरू नहीं
सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच अबतक शुरू नहीं
गलपुर . मायागंज अस्पताल में मंगलवार को भी सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच बंद रहा. इस कारण सीटी स्कैन कराने आये पांच मरीज व एमआरआइ जांच कराने आये तीन मरीजों को वापस लौटना पड़ा. लौटे मरीजों को अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों की जांच करानी थी. रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन ने बताया कि एमआरआइ मशीन में हीलियम गैस खत्म हो गया है. दोनों सेंटर के संचालकों जल्द जांच शुरू करने को कहा गया है. पैथोलॉजी में यूरिन जांच बंद भागलपुर . मायागंज अस्पताल के केंद्रीय पैथोलॉजी में जांच किट खत्म होने के कारण यूरिन टेस्ट नहीं हो रहा है. जांच नहीं होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. खासकर गर्भवती महिलाओं को बिना जांच कराये लौटना पड़ रहा है. वहीं किडनी, यूरिन इंफेक्शन बीकोलाई व अन्य बीमारी से ग्रसित मरीज परेशान हुए. अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने कहा कि जांच किट की व्यवस्था जल्द होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है