तिलकामांझी और हबीबपुर में मिले डेंगू के मरीज, रहें सावधान

तिलकामांझी और हबीबपुर में मिले डेंगू के मरीज, रहें सावधान

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:14 PM

– बीते वर्ष अक्तूबर व नवंबर महीने में 1230 से अधिक डेंगू मरीज मिले थे वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर के नये-नये इलाकों में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को तिलकामांझी व हबीबपुर में डेंगू के एक-एक मरीज मिले. धीरे-धीरे शहरी इलाके में डेंगू ने दस्तक दे दी है. बीते वर्ष मध्य अक्तूबर व मध्य नवंबर तक शहर में 1230 से अधिक मरीज मिले थे. शहर के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इधर, एक अक्तूबर को मिले दोनों डेंगू मरीजों की उम्र 17 वर्ष है. दाेनों किशोरों का इलाज मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में जारी है. एलिजा टेस्ट में दोनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को डेंगू वार्ड में चार मरीजों का इलाज चल रहा है. तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया. डेंगू के अनेक संक्रमित लक्षण विहीन : डेंगू वार्ड में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि इस वर्ष डेंगू मरीज तेजी से स्वस्थ हो हो रहे हैं. डेंगू के अनेक संक्रमित लक्षण विहीन भी मिल रहे हैं. हल्का बुखार व बदन दर्द के उपचार के बाद स्वस्थ हो रहे हैं. कुछ मरीजों का प्लेटलेट्स कम होने के कारण खून भी चढ़ाया जा रहा है. डेंगू वायरस कभी-कभी अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है, यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है. लेकिन इस वर्ष ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि इसका एक कारण यह हो सकता है कि 2023 में शहर में भारी मात्रा में डेंगू मरीज मिले थे. अधिकांश लोगों के शरीर में डेंगू से लड़ने की प्रतिराेधक क्षमता बन गयी हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version