मरीजों को समय पर नहीं मिल रही पैथोलॉजी रिपोर्ट
मरीजों को समय पर नहीं मिल रही पैथोलॉजी रिपोर्ट
भागलपुर . मायागंज अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को पैथोलॉजी रिपोर्ट मिलने में देरी हो रही है. रिपोर्ट नहीं मिलने पर मरीज रोजाना काउंटर पर शोर-शराबा कर रहे हैं. इनमें अधिकांश मरीज ओपीडी में इलाज कराने वाले हैं. डॉक्टर को जांच रिपोर्ट नहीं दिखा पाने से इलाज में विलंब हो रहा है. मीराचक निवासी विकास कुमार ने बताया कि मां को बुखार है. दो दिन से रिपोर्ट के इंतजार में है. डॉक्टर अंदाज पर ही दवा लिखे हैं. पता नहीं चला पाया है कि मरीज को कौन सी बीमारी है. रोजाना दर्जनों मरीज रिपोर्ट के लिए भटक रहे हैं. इधर, सूत्रों से जानकारी मिली कि पैथाेलाॅजी में नर्स व लैब टेक्नीशियन के बीच विवाद चल रहा है. इस कारण रिपोर्ट तैयार करने में विलंब हो रहा है. करीब 200 से अधिक रिपोर्ट के पेंडिंग होने की सूचना मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है