गुरुवार को भी किडनी मरीजों का डायलिसिस रहा बंद

गुरुवार को भी किडनी मरीजों का डायलिसिस रहा बंद

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:04 PM

भागलपुर . मायागंज अस्पताल में मेडिसिन विभाग का डायलिसिस मशीन दूसरे दिन भी बंद रहा. गुरुवार को एक भी किडनी मरीज का डायलिसिस नहीं हो पाया. डायलिसिस सेंटर में नौ मशीन लगी हुई है. अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को सेंटर की पड़ताल करायी गयी. नौ में छह डायलिसिस मशीन को चालू हालत में पाया गया. वहीं दो अन्य मशीन में पावर बैकअप के लिए यूपीएस में नयी बैट्री लगायी जा रही है. चालू हालत वाले मशीनों को चलाने के लिए वहां के डॉक्टर लगे हुए हैं. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यूपीएस से चार पांच मिनट का पावर बैकअप मिल रहा है. बिजली जाने के एक से दो मिनट के बीच जेनरेटर चलाया जाता है. इतने कम समय के लिए ही यूपीएस का प्रयोग होता है. निरीक्षण में सबकुछ ठीक पाये जाने के बावजूद गुरुवार को डायलिसिस नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version