मायागंज अस्पताल के 40 जूनियर रेजीडेंट्स का कार्यकाल पूरा

मायागंज अस्पताल के 40 जूनियर रेजीडेंट्स का कार्यकाल पूरा

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:06 PM

मायागंज अस्पताल में ड्यूटी कर रहे 40 से अधिक जूनियर रेजीडेंट्स (जेआर) के तीन वर्ष का कार्यकाल नौ अक्तूबर को पूरा हो जायेगा. मरीजों के इलाज में जेआर की मुख्य भूमिका है. सिर्फ आइसीयू में ही तीन पालियों में आठ जेआर की ड्यूटी लगायी गयी है. वहीं शिशु, सर्जरी, मेडिसिन समेत अन्य विभागों में यह कार्यरत हैं. इनके कार्यकाल के बाद अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था कुछ प्रभावित हो सकती है. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि इसकी लिखित जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जायेगी. वहां से मिले निर्देश के आधार पर कार्यवाही की जायेगी. इधर, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जूनियर रेजीडेंट्स का कार्यकाल पूरा होने वाला है. वहीं सीनियर रेजीडेंट्स के कार्यकाल को राज्य सरकार ने अगले आदेश तक बढ़ा दिया है. विभाग की ओर से सीनियर रेजीडेंट्स की बहाली प्रक्रिया जारी है. बहाली पूरा होने तक एक्सटेंशन दिया गया है. इधर, जानकारों का मानना है कि कि वैकल्पिक व्यवस्था होने तक जेआर का भी कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version