अब तीन अक्तूबर को मनाया जायेगा गरुड़ दिवस
अब तीन अक्तूबर को मनाया जायेगा गरुड़ दिवस
वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के तहत गुरुवार को वन विभाग के सुंदरवन स्थित अरण्य विहार में गरुड़ दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में गरुडों की प्रजनन स्थली कोसी कदवा दियारा से आये करीब 60 लोगों ने भाग लिया. क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार ने कदवा के स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल के सामानों के वितरण करने की घोषणा की. वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने किसानों की आमद बढाने के लिए वन विभाग की कृषि वानिकी योजना की जानकारी दी. वहीं सघन पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने अनुरोध किया कि गरुड़ संरक्षण के कारण कदवा इलाके का नाम पूरी दुनियां में मशहूर है. गरुड़ के प्रजनन के लिए उपयुक्त कदंब, सेमल, पीपल, पाकड़, गूलर और गम्हार जैसे वृक्षों को भी अधिक से अधिक संख्या में लगाने को कहा. कार्यक्रम में बीएनएचएस के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य अरविन्द मिश्रा ने कहा कि बताया कि बिहार में पहली बार गरुड़ दिवस मनाया गया है. अब प्रत्येक तीन अक्तूबर को गरुड़ दिवस मनाया जायेगा. ग्रामीणों को सर्पदंश से सुरक्षा को लेकर विषैले और विषहीन सर्पों की जानकारी बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के शोधार्थी अभय राय और रेस्क्यूअर अरशद हुसैन ने दी. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी रूपम सिंह, शोधार्थी अभय राय, वर्तिका पटेल, अभिलाष आर, सुश्मित बोले, गरुड़ सेविका ज्योति कुमारी, सविता कुमारी, जय नंदन मंडल समेत वन विभाग के कर्मचारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है