शहरी क्षेत्र में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को शहर के अलीगंज में एक 24 वर्षीय युवती डेंगू पाॅजिटिव पायी गयी. मरीज का इलाज मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन डेंगू मरीज स्वस्थ हुए हैं. तीनों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस समय डेंगू वार्ड में तीन मरीज भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में इस बार डेंगू के मरीज अब तक कम मिले हैं. हालांकि डेंगू के प्रसार का सबसे ज्यादा अक्तूबर महीने में ही होता है. इधर, डेंगू के इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि इस वर्ष मरीजों में सामान्य वेरिएंट के डेंगू वायरस के लक्षण मिल रहे हैं. तीन से चार दिन के इलाज के बाद मरीजों को बुखार आना बंद हो जाता है. वहीं प्लेटलेट्स लेवल सामान्य हो रहा है. आने वाले समय में डेंगू मरीजों की संख्या में वृद्धि की आशंका है. अगर बारिश होती है तो मच्छरों के पनपने की दर बढ़ जायेगी. ठंड आते-आते मरीजों की संख्या में कमी आने लगेगी. एक अक्तूबर से 15 नवंबर तक का समय डेंगू, मलेरिया समेत अन्य बीमारियां अधिक फैलती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है