सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच बंद, मरीज परेशान
सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच शुरू नहीं
भागलपुर . मायागंज अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन व एमआरआइ सेंटर शुक्रवार को भी बंद रहा. बीते एक सप्ताह से एमआरआइ जांच व 15 दिनों से सीटी स्कैन जांच बंद है. इस कारण रोजाना 10 से 15 मरीजों की सीटी स्कैन जांच नहीं हो रही है. वहीं आधा दर्जन मरीज एमआरआइ जांच नहीं करा पा रहे हैं. मरीजों को मजबूरीवश एमआरआइ जांच कराने के लिए प्राइवेट सेंटर जाना पड़ रहा है. वहीं सीटी स्कैन जांच के लिए सदर अस्पताल या निजी सेंटर जा रहे. रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन ने बताया कि एमआरआइ मशीन में लगने वाला हीलियम गैस का सिलिंडर अबतक मायागंज अस्पताल नहीं पहुंचा है. एमआरआइ सेंटर को चला रही निजी एजेंसी का कहना है कि सिलिंडर मंगवाने को पैसे नहीं है. सरकारी योजना से जुड़ी राशि आने वाली है, इसी से सिलिंडर मंगवाया जायेगा. इसके अलावा सीटी स्कैन मशीन के अर्थिंग का ट्रायल शुक्रवार को भी चलता रहा. अर्थिंग का ट्रायल को पूरा होने के बाद सीटी स्कैन मशीन के ट्यूब को भी बदला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है