13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज में डेंगू का एक मरीज मिला

सुलतानगंज में डेंगू का एक मरीज मिला

भागलपुर . जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को सुलतानगंज इलाके में एक युवक को डेंगू की पुष्टि हुई. युवक का इलाज मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. इस समय वार्ड में चार मरीज भर्ती है. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया एलिजा जांच के बाद डेंगू कंफर्म किया गया. ——————– अल्ट्रासाउंड जांच एजेंसी ने शोकॉज का दिया जवाब भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ओपीडी में संचालित पुरुषों के अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र को एक महिला मरीज की गलत रिपोर्ट देने के आरोप में शोकॉज किया गया था. रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन को इसका जवाब दिया गया. स्वागतो एजेंसी के संचालक सुजीत डे ने कहा कि मानवीय भूल के कारण गलत रिपोर्ट जारी हो गया. भविष्य में गलती नहीं होगी. डॉ सचिन के अनुसार फाइल में देखना होगा कि पहले भी एजेंसी से दो गलती हुई है या नहीं. इस आधार पर एजेंसी को हटाने पर निर्णय होगा. ——————- सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 40 मरीजों का इलाज भागलपुर . जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शुक्रवार को 40 मरीजों का इलाज हुआ. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग में दिल के 10 मरीजों का इलाज हुआ. वहीं नेफ्रोलाॅजी विभाग में किडनी के तीन मरीज और न्यूरोलॉजी विभाग में 27 मरीजों का इलाज हुआ. प्लास्टिक सर्जरी विभाग में इलाज के लिए मरीज नहीं आये. ———————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें