पांच से नौ अक्तूबर तक जिले में हल्की बारिश का अनुमान
पांच से नौ अक्तूबर तक जिले में हल्की बारिश का अनुमान
जिले का मौसम शुक्रवार को शुष्क रहा. दिन में तेज धूप रहने से ऊमस का माहौल रहा. आसमान में हल्के बादल छाये रहे. जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई. दिन का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 81 प्रतिशत रहा. 4.1 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पांच से नौ अक्तूबर तक जिले में बादल छाये रह सकते हैं. एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24-27 डिग्री रहने की संभावना है. इस अवधि में 10-15 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चल सकती है. किसानों को सलाह : धान की बालियों में दूध आने के बाद इसमें गंधी बग कीट की निगरानी करें. सितंबर में बोयी गयी अरहर की फसल में निकाई-गुराई व बछनी करें. जून-जूलाई में बोयी गयी अरहर में कीट-व्याधि का निरीक्षण करें. बैगन की तैयार पौधे की रोपाई करें. मछली पालक पूरक आहार का प्रयोग करें. मछली के कुल वजन के दो से तीन प्रतिशत की दर से पूरक आहार में 10 ग्राम नमक प्रति किलोग्राम भोजन की दर से मिलायें. इसे महीने में 10 दिन लगातार मछलियों को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ही खिलायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है