17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम क्षेत्र में सबसे कम बच्चों का वैक्सीनेशन, जिलेभर में 96 प्रतिशत

नगर निगम क्षेत्र में सबसे कम बच्चों का वैक्सीनेशन, जिलेभर में 96 प्रतिशत

प्रभात पड़ताल – भागलपुर शहरी क्षेत्र के आठ पीएचसी में महज 86.2 प्रतिशत हुआ टीकाकरण, जिले के औसत से 10 प्रतिशत कम – जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान बच्चों के नियमित टीकाकरण में तेजी आयी है. नये वित्तीय वर्ष के अप्रैल से सितंबर तक टीकाकरण दर 96 प्रतिशत तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जिले में कम से कम 95 प्रतिशत टीकाकरण जरूरी है. बीते वर्ष जिले में टीकाकरण की दर 92 प्रतिशत थी. डीएम के सख्त निर्देश के बाद बच्चों की टीकाकरण दर बढ़ने लगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस अवधि में 37626 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य था. जबकि 35986 बच्चों का टीकाकरण हुआ. इनमें 1640 टीकाकरण शेष रह गया. अगर भागलपुर के आठ शहरी पीएचसी ने बेहतर प्रदर्शन किया होता, तो जिलेभर का आंकड़ा और बेहतर होता. शहरी पीएचसी रेकाबगंज, मोहद्दीनगर, हुसैनाबाद, बुधिया, सच्चिदानंदनगर, बरारी, किलाघाट व चंपानगर में कुल मिलाकर 86.2 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है. जो भागलपुर जिले के औसत 96 प्रतिशत टीकाकरण से लगभग 10 प्रतिशत कम है. जन्म से 12 महीने तक के बच्चों का वैक्सीनेशन नियमित टीकाकरण के दायरे में जन्म से 12 महीने तक के बच्चे आते हैं. हर माह औसतन 7700 बच्चों का टीकाकरण हुआ. इन बच्चों को एक वर्ष की अवधि में 12 तरह के टीका दिये जा रहे हैं. इनमें जन्म के समय बीसीजी, हेपेटाइटिस बर्थ डोज है. डेढ़ माह में पेंटा डोज, इसके बाद रोटा वायरस, इसीबी, आइपीवी, मिजिल्स, डीपीटी, ओपीवी समेत अन्य टीका पड़ता है. अप्रैल से अगस्त तक टीकाकरण के लिए 16010 सत्र का आयोजन किया गया. पांच प्रखंडों में शत-प्रतिशत से अधिक टीकाकरण जिले के पांच प्रखंडों में शत-प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हुआ है. डीआइओ कार्यालय के सहायक आशुतोष कुमार ने बताया कि अन्य जिलों से आये बच्चों व छूटे बच्चों के टीकाकरण से आकड़ा 100 प्रतिशत के पार चला गया. शत-प्रतिशत से अधिक टीकाकरण का कारण सामने आया कि वैक्सीनेशन रिपोर्ट ऑनलाइन होने के बाद कोई भी बच्चा देश के किसी भी जिले में नियमित वैक्सीनेशन करा सकता है. जिले के नारायणपुर, बिहपुर, गोपालपुर, गोराडीह व इस्माइलपुर में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ. क्षेत्र – टीकाकरण का प्रतिशत नारायणपुर – 110 इस्माइलपुर – 108 गोपालपुर – 104 बिहपुर – 103 गोराडीह – 101 सुलतानगंज – 100 रंगरा- 99 खरीक – 97 नाथनगर- 97 सन्हौला- 97 नवगछिया – 96 कहलगांव – 95 शाहकुंड – 95 पीरपैंती – 94 सबौर – 89 भागलपुर शहरी क्षेत्र – 86.2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें