सोमवार को भी एमआरआइ व सीटी स्कैन जांच शुरू नहीं

सोमवार को भी एमआरआइ व सीटी स्कैन जांच शुरू नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 8:59 PM

भागलपुर. मायागंज अस्पताल में एमआरआइ व सीटी स्कैन जांच सोमवार को भी शुरू नहीं हो पायी. करीब 20 दिनों से बंद पड़ी स्कैन मशीन के अर्थिंग का ट्रायल पूरा होने के बावजूद मरीजों की जांच शुरू नहीं हुई. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस एजेंसी ने सोमवार को मशीन में ट्यूब लगाने की बात कही थी. अब एजेंसी नयी बहानेबाजी कर रहा है. बताया गया कि पहले ट्यूब को मुंबई से कोलकाता मंगवाया गया. लेकिन दुर्गापूजा के कारण इसे भागलपुर पहुंचने में विलंब हो रहा है. इधर, हीलियम गैस के इंतजार में एमआरआइ जांच भी चालू नहीं हो पाया है. मशीन में गैस सिलिंडर लगना है. करीब 10 दिनों से इसे मंगवाने की बात निजी एजेंसी कर रही है. दोनों जांच मिलाकर करीब 25 मरीज सोमवार को लौटे. रेडियालॉजी विभाग के एचओडी डाॅ सचिन ने बताया कि सीटी स्कैन में ट्यूब लगने के बाद ही जांच शुरू होगी. वहीं एमआरआइ जांच करने वाली एजेंसी की लापरवाही के कारण मरीज परेशान हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version