तातारपुर व नाथनगर समेत जिले में चार डेंगू मरीज मिले

तातारपुर व नाथनगर समेत जिले में चार डेंगू मरीज मिले

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 8:56 PM

जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को मायागंज अस्पताल में जांच में डेंगू के चार मरीज मिले. इनमें से दो मरीज नगर निगम क्षेत्र तातारपुर व नाथनगर में मिले. वहीं सुलतानगंज समेत राघोपुर परवत्ता में एक-एक मरीज मिले. दोनों बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. मायागंज अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि एलिजा जांच में चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. सभी मरीजों का इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है. मंगलवार को वार्ड में छह मरीजों का इलाज चल रहा था. वहीं तीन स्वस्थ होने के बाद घर लौट गए. दरअसल, जिले में पिछले माह आयी भीषण बाढ़ के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया था. गंगा नदी का पानी कम होने के बावजूद कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है. गड्ढों में भरे पानी में मच्छर पनप रहे हैं. संक्रमित मच्छरों के काटने से लोग डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version