15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के छह मरीज मिले, मच्छरों के पनपने की दर बढ़ी

डेंगू के छह मरीज मिले, मच्छरों के पनपने की दर बढ़ी

– छह मरीजों में नगर निगम के एक, तो दूसरे जिले के तीन शामिल – बदलते मौसम में मच्छरों के पनपने की दर बढ़ने लगी है. संक्रमित मच्छरों के काटने से लोग डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं. डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. इस सीजन में सर्वाधिक एक साथ छह डेंगू मरीज नौ अक्तूबर को मिले. सभी मरीजों की पहचान जांच के बाद मायागंज अस्पताल में हुई. एलिजा जांच में सभी छह मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस समय डेंगू वार्ड में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है. बुधवार को दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया. डॉक्टर दे रहे हैं मच्छरों से बचाव को लेकर सतर्क रहने की सलाह : पॉजिटिव मरीजों में पहला 53 वर्षीय पुरुष बूढ़ानाथ मुहल्ला का है. वहीं कहलगांव के अमडंडा में 15 वर्षीय बच्चा, नवगछिया निवासी 25 वर्षीय महिला, बांका के शंभुगंज निवासी 26 वर्षीय पुरुष, नाथनगर के हरिदासपुर निवासी 45 वर्षीय महिला, मुंगेर के खड़गपुर निवासी 23 वर्षीय युवक डेंगू पीड़ित पाया गया. मायागंज अस्पताल के डेंगू मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि मच्छरों से बचाव को लेकर लोग सतर्क रहें. रात में मच्छरदानी जरूर लगाये. वहीं दिन में घरों में मच्छरों को भगाने की दवा का प्रयोग करें. मच्छरों से बचने के लिए फुल बांह का शर्ट पहने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें