13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन तक अलर्ट मोड पर रहेगा मायागंज व सदर अस्पताल

विसर्जन तक अलर्ट मोड पर रहेगा मायागंज व सदर अस्पताल

नवरात्र के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भागलपुर शहर के मायागंज अस्पताल व सदर अस्पताल को 14 अक्तूबर तक अलर्ट मोड पर रखा गया है. सड़क पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान सड़क दुर्घटना, मारपीट में घायल, आग से जख्मी समेत इमरजेंसी मरीजों के लिए मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि नवरात्र के दौरान अस्पताल में इमरजेंसी व इंडोर सेवा निर्बाध रूप से जारी रहेगी. डॉक्टरों, नर्सों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी को लेकर पत्र जारी किया गया है. सभी कर्मियों से समय पर ड्यूटी पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. शिफ्ट बदलने के बाद जबतक ड्यूटी पर लगाये गये डॉक्टर व कर्मचारी नहीं आते हैं, तबतक अपनी सीट को नहीं छोड़ना है. नवरात्र के दौरान अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. सदर अस्पताल में नवरात्र के दौरान इमरजेंसी समेत अन्य विभागों में ड्यूटी के लिए डॉक्टरों व कर्मियों का रोस्टर जारी कर दिया गया है. प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि रोस्टर का अनुपालन के लिए कर्मियों को निर्देश दिया गया. वहीं जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम की सूचना पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जायेगी. मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें