11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सर्जन ने अवैध नर्सिंग होम व जांच केंद्र की मांगी जानकारी

सिविल सर्जन ने अवैध नर्सिंग होम व जांच केंद्र की मांगी जानकारी

भागलपुर. घोघा ओलापुर निवासी सात माह की गर्भवती महिला की गर्भपात के बाद मौत को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय एक्शन में है. सीएस डॉ अंजना कुमारी ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के प्रभारियों से इलाके के अवैध नर्सिंग होम की सूची मांगी है. वहीं, बिना अनुमति के चल रहे अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी केंद्र की भी जानकारी मांगी है. बता दें कि अबतक सिविल सर्जन कार्यालय से अस्पताल प्रभारियों को तीन बार पत्र भेजा गया है, लेकिन प्रभारियों की लापरवाही से अबतक सूची नहीं मिली है. ————————————— सीनियर नर्सों को चार्ज नहीं देने पर होगी कार्रवाई भागलपुर. मायागंज अस्पताल में नयी व्यवस्था के तहत सीनियर नर्सों को चार्ज नहीं देने वाली जूनियर नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने वरीयता के आधार पर हर वार्ड में सिस्टर इंचार्ज बना दिया है. अब तक पैथोलॉजी व इएनटी समेत कई वार्डों में जूनियर नर्सों ने चार्ज नहीं दिया है. इस बाबत अधीक्षक ने संबंधित विभाग के एचओडी को इससे संबंधित निर्देश दिया है. —————- ओपीडी की बजाय सैंपल कलेक्शन सेंटर में हुई पैथोलाॅजी जांच भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को पैथोलॉजी जांच पूरी तरह बंद कर दिया गया. अब ओपीडी के मरीजों को ब्लड व यूरिन जांच के लिए सेंट्रलाइज ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर में भेजा जा रहा है. इस कारण ओपीडी भवन में मरीजों की भीड़ काफी कम हो गयी. दोपहर तक सेंटर में 150 से अधिक मरीजों का सैंपल लिया गया. ————————- छोटे बच्चों के लिए 32 बेड का फैब्रिकेटेड अस्पताल तैयार भागलपुर. सदर अस्पताल में 32 बेड का फैब्रिकेटेड पीकू हॉस्पिटल बनकर तैयार हाे गया है. यहां बच्चाें के आइसीयू की तर्ज पर इलाज होगा. इलाज के दौरान वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी. गर्मियों के मौसम में छोटे बच्चों में होने वाले मस्तिष्क ज्वर जैसी घातक बीमारियों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राज्य में इस तरह का अस्पताल बनाया है. यहां पर अन्य तरह की बीमारियों का भी इलाज किया जायेगा. अस्पताल प्रभारी डाॅ राजू ने बताया कि हॉस्पिटल तैयार है, इसमें मशीन लगायी जा रही है. जल्द ही इसे चालू कर दिया जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें